Sunday, December 20, 2009

क्या हिन्दुस्तानी दिमाग को बदला जा सकता है

क्या हिन्दुस्तानी दिमाग को बदला जा सकता है , एक भाषा सिखाने के लियें .............
अंग्रेजी सिखने के लियें लोग कहते है कि आप बस अंग्रेजी में बोलना शुरू कर दो , जैसे कि आप हिंदी बोलना सीखते होबिना ग्रामर के , परन्तु हम हिंदी बोलना सीखते है क्योंकि हमारे पास उसके सिवाय कोई आप्शन नहीं रहता है और हमारे आस पास के सभी लोग हिंदी माहौल में रहते है तो हिंदी सिखने के लियें यह सही है लेकिन अंग्रेजी के लियें ऐसा बिलकुल भी नहीं किया जा सकता क्योंकि व्यक्ति के पास अंग्रेजी ना आने पर हिंदी बोलने का आप्शन रहता है।
अंग्रेजी केवल हिंदी में ही सिखाई जा सकती है, यह एक मनोवैज्ञानिक तरीका है । एक हिंदी बोलने वाला व्यक्ति हिंदुस्तान में वाक्य का अनुवाद करके ही सिख सकता है । परन्तु कुछ लोग मानते है कि बस उसे इंग्लिश कि नदी में फेंक दो तो वो इंग्लिश सीखेगा । अरे नदी में तैरना एक अलग बात है क्योंकि वह तैरने के सिवाय कोई आपशन नहीं रहता है नहीं तो वो मर भी जाता है ................
तो कभी भी तैरने को अंग्रेजी सिखने से तोला मोला नहीं जा सकता .......
बिलकुल सोच समझ कर जवाब दीजियेगा .....